रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया नया मुकाम, वेस्टइंडीज में आया ‘कार्तिक’ नाम का तूफान

रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया नया मुकाम, वेस्टइंडीज में आया ‘कार्तिक’ नाम का तूफान

नई दिल्ली: वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज को भारत ने 3-0 से मात दी थी। इस जीत की सिलसिला टी-20 सीरीज में भी जारी है। पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया। साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 191 रनों का लक्ष्य दिया है।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। वहीं भारत ने 68 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा दिया है। इसके साथ ही

इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने अपने बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। कार्तिक ने 19 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के के साथ 4 चौके लगाते हुए 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 215.79 का रहा।

Leave a comment