SHARE MARKET नें उड़ाई सबके रातों की नींद, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लड़खड़ाए

SHARE MARKET नें उड़ाई सबके रातों की नींद, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लड़खड़ाए

नई दिल्ली: फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट में गिरावट है। घेरलू शेयर बाजार की भी शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुईहै। कमजोर ग्लोबल संकेतों से IT, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। फिलहाल, सेंसेक्स 419 अंक गिरकर 59,037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 110 अंक लुढ़कर 17,608 के स्तर पर है। FMCGऔर मेटल शेयरों में खरीदारी दिख रही है।  

वहीं FIIs ने बुधवार को कैश में 461 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 539 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आयशर मोटर्स, नेस्ले, टीसीएस, एशियन पेंट, ब्रिटानिया, मारुति, डॉ रेड्डी, अदानी पोर्ट्स, टेकम, टाइटन, भारती एयरटेल रहे। तो वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में एसबीआई लाइफ, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, जेडब्ल्यूएस स्टील, कोटक बैंक, कोल इंडिया, ग्रासिम, अपोलो अस्पताल, हिंडाल्को, रिलायंस रहे।

कौन सा सेक्‍टर सबसे सुस्‍त

आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो कई सेक्‍टर्स में गिरावट दिख रही है, लेकिन निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक के शेयरों में आज 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट नजर आ रही है। आज के कारोबार में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मीडिया में ही बढ़त दिख रही है। पीएनबी के स्‍टॉक में आज 2 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि Ashoka Buildcon भी 2 फीसदी की बढ़त पर कारोबारकर रहा है।

एशियाई बाजार भी लाल निशान पर

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ खुले और लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.76 फीसदी की गिरावट दिख रही तो जापान का निक्‍केई 1.19 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का शेयर बाजार 1.51 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रहा तो दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 1.26 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

Leave a comment