शिवसेना नेता संजय राउत का बयान

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान

शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडियो को बयान देते हुए कहा कि भाजपा के साथ 50%बंटवारे के फॉर्मूले पर ही गठबंधन होगा।’

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर काफी खींचतान बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते आज गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर पार्टी को 144सीटें नहीं दी गईं तो फिर भाजपा के साथ गठबंधन टूट सकता है। शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री दिवाकर राउत के बयान के समर्थन में आया है।

दरअसल दिवाकर ने बुधवार को कहा था कि अगर शिवसेना को 144सीटें नहीं मिलतीं, तो गठबंधन नहीं होगा। वही मीडिया से बातचीत करते हुए राउत ने कहा कि, ‘‘अमित शाह और मुख्यमंत्री के सामने 50-50%सीटों के बंटवारे के फॉर्मूला पर फैसला किया गया था, मंत्री दिवाकर राउत का बयान गलत नहीं है। हम चुनाव साथ लड़ेंगे, क्यों नहीं लड़ेंगे।’’इस बार कांग्रेस पार्टी ने राकांपा के साथ गठबंधन किया है।

Leave a comment