Akhilesh Yadav In Loksabha: लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने योगी सरकार से कई सवाल पूछे और साथ ही जमकर निशाना भी साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। मृतकों का आंकड़ा और उनके नामों की लिस्ट जारी की जानी चाहिए। साथ ही सपा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ स्थल में बना खोया-पाया केंद्र भी लोगों की तलाश नहीं कर पा रहा है। खोया-पाया केंद्र से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए सदन में दो मिनट का मौन होना चाहिए।
JCB की मदद से हादसे वाले जगह पर मिटाए गए सबूत
सपा प्रमुख ने कहा कि हादसे में कई लोगों के मरने के बाद हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही थी। जेसीबी की मदद से हादसे वाली जगह के सबूत मिटाए गए हैं। अखिलेश ने जोर देकर पूछा कि आखिर क्यों मरने वालों के आकंड़े छिपाए जा रहे हैं। सरकार को इस मामले में सफाई देनी चाहिए।अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में निश्चचित मुहूर्त में शाही स्नान नहीं हो पाया है। बीजेपी सरकार में शाही स्नान की परंपरा भी टूटी है।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने शाही स्नान रद्द करने का आदेश दिया। जब हंगामा हुआ तो फिर साही स्नान का आदेश दिया। सरकार ने अपने मनमाने समय से से स्नान कराने का आदेश दिया। लोग पुण्य कमाने आए थे वो अुपनों के शव लेकर गए।
डबल इंजन पर कसा तंज
अखिलेश ने कहा कि इतना प्रचार किया गया महाकुंभ का। कहा गया कि 144 साल बाद ये कुंभ आया है। कहा गया कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था है। अगर ये बात सही नहीं है जो मैं कह रहा हूं तो सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। अखिलेश ने संसद में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब इंजन और डब्बे अब टकराने लगे, हर रोज इसकी खबरें सामने आती हैं। अखिलेश ने कहा कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया। सरकार बताए कि शव कहां फेंके गए।
Leave a comment