SSC GD 2025 : खत्म हुआ इंतजार , एसएससी ने जारी किया नोटिस , 39 हजार पदों के लिए निकाली गई वैंकेसी

SSC GD 2025 : खत्म हुआ इंतजार , एसएससी ने जारी किया नोटिस , 39 हजार पदों के लिए निकाली गई वैंकेसी

SSC GD 2025: एसएससी ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को खुशखबरी दें दी है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। 39 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। नोटिस रिलीज होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार 40 से 45 हजार पदों के बीच भर्ती निकाली जा सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इस बार एसएससी जीडी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 39481 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।   
 
आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं और लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 तक है। वहीं ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 है। एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर को खुलेगी और सुधार करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2024 रहेगी।  कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम जनवरी 2025 के महीने में शुरू होगा और फरवरी 2025 तक चलेगा। परीक्षा की पक्की तारीखें अभी नहीं आई हैं। इसके लिए आपको एसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा। 
 
कौन कर सकता है आवेदन ?            
 
इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास अभयर्थी अप्लाई कर सकते हैं, जो इस साल परीक्षा दे रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते। एज लिमिट 18 से 23 साल रखा गया है। सेलेक्शन लिखित परीक्षा , फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट वगैरह कई राउंड पास करने के बाद होगा। एक राउंड पास करने वाला ही अगले राउंड में जाएगा और सेलेक्शन के लिए सभी स्टेज क्लियर करने होंगे। बता दें कि ssc.gov.in. यहां से आप नोटिस भी देख सकते हैं और इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं।              
 
इन पदों पर होगी भर्ती 
 
चुनें गए कैंडिडेट्स को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, नेशनल इनवेस्टिगेशन पर तैनात किया जाएगा। मोटे तौर पर जान लें कि सबसे ज्यादा पद बीएसएफ के लिए (15654) और सेकेंड नंबर पर सीआरपीएफ के लिए (11541) निकले हैं।

Leave a comment