पाकिस्तान जाते ही श्रीलंका को लगा झटका

पाकिस्तान जाते ही श्रीलंका को लगा झटका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम करीब एक दशक के बाद बुधवार से अपने घर पर श्रीलंका के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 11 दिसंबर से रावलपिंडी में और दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

दोनों देशों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वानार्पुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। पाकिस्तान ने वो टेस्ट 204 रन से जीता था।

पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान में टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है।

श्रीलंका के सुरंगा लकमल डेंगू के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने संभाल रहे हैं। पाकिस्तान की कमानन अजहर अली के हाथों में है।

Leave a comment