Asia Cup 2023: बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने दिया भारत का साथ, अब एशिया कप में क्या करेगा पाकिस्तान

Asia Cup 2023: बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने दिया भारत का साथ, अब एशिया कप में क्या करेगा पाकिस्तान

नई दिल्ली:  सिंतबर में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान की मुसबीत बढ़ती जा रही है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’को खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि इस बार एशिया कप से पाकिस्तान बाहर हो सकता है। इन तीनों देशों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का समर्थन किया है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)को जोरदार झटका लगा है।

एक सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि  अब यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य वर्चुअल या सदस्यों की मौजूदगी में बैठक करें। उन्होंने कहा, ‘लेकिन पीसीबी को अब पता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के लिए उसके हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे।

बता दें कि पाकिस्तान के हालातों को देखते हुए भारत ने सुरक्षा चिताओं के कारण खेलने से मना कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे, जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे। लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भारत का समर्थन कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान को जोरदार झटका लगा है।

 

Leave a comment