Sri Lanka And Zimbabwe Tour Draw: BCCI ने श्रीलंका के बाद जिंबाब्वे का दौरा किया रद्द, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला

Sri Lanka And Zimbabwe Tour Draw: BCCI ने श्रीलंका के बाद जिंबाब्वे का दौरा किया रद्द, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला

नई दिल्ली: BCCI ने भारतीय टीम का एक और दौरा रद्द कर दिया है. BCCI ने श्रीलंका के बाद जिंबाब्वे का भी दौरा रद्द कर दिया है. यह फैसला COVID-19 के चलते लिया गया है. इस फैसले की लोग उम्मीद भी कर रहे थे. श्रीलंका का दौरा जून-जुलाई में होना था. यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के चलते फिलहाल पूरी दुनिया में क्रिकेट सीरीज अभी नहीं हो रही है. BCCI के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 महामारी के मौजूदा खतरे को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी.

शाह ने कहा कि,‘टीम इंडिया को 24 जून 2020 से तीन वनडे और इतने ही टी20 के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त 2020 से तीन वनडे की सीरीज खेलनी थी. भारतीय टीम ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और जुलाई से पहले शिविर लगने की संभावना भी नहीं है. खिलाड़ियों को मैचों के लिए तैयार होने के लिए करीब छह हफ्ते लगेंगे. इसके अनुसार, ‘बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए शिविर तभी आयोजित करेगा, जब बाहर ट्रेनिंग करना पूरी तरह से सुरक्षित होगा.’ इसमें कहा गया, ‘बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली की ओर कदम बढ़ाने को प्रतिबद्ध है, लेकिन वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं करेगा जिससे केंद्र और राज्य सरकार तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास विफल हो जाएं.

बता दे कि BCCIलगातार कोरोना वायरस का आकलन कर रहा है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए ही आगे के फैसले ले रहा है. सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रख रही है. हालांकि, इंग्लैंड में होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड में क्रिकेट सीरीज होने जा रही है. वहीं, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही भारत में भी IPLअभी तक नहीं हुआ है. जिसको लेकर लगातार कयास लगे जा रहे है.   

   

Leave a comment