Sreesanth Ban End: सितबंर में समाप्त हो जाएगा श्रीसंत का बैन, इस टीम में मिल सकती है जगह

Sreesanth Ban End: सितबंर में समाप्त हो जाएगा श्रीसंत का बैन, इस टीम में मिल सकती है जगह

नई दिल्ली: विवादों में रहने वाले भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत को फिर से खेलने का मौका मिल सकता है. श्रीसंत का सितंबर में बैन समाप्त हो जाएगा है. बता दें कि केरल क्रिकेट संघ  ने सितंबर में उनका बैन समाप्त होने के बाद रणजी टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार करने का फैसला किया है. हालांकि इससे पहले 37 साल के श्रीसंत को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. केरल रणजी टीम के नवनियुक्त कोच टिनू योहानन ने कहा, 'KCA ने फैसला किया है कि एक बार जब सितबंर में उन पर लगा बैन समाप्त हो जाएगा, तो टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

टिनू योहानन ने कहा, 'हालांकि टीम में उनका चयन उनके फिटनेस स्तर पर निर्भर करेगा. उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. इस समय क्रिकेट को लेकर बाहर कुछ भी नहीं हो रहा है, नहीं तो उन्हें मैदान पर इस समय खेलते हुए देखते और उन्हें फिटनेस टेस्ट देते देखते. इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है.फिर भी हम उनके नाम पर चर्चा करेंगे. भारत के लिए तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेल चुके योहानन ने आगे कहा कि क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए श्रीसंत को हर संभव समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम सब उन्हें फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं. वह 7 साल बाद दोबारा से खेलेंगे. इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है.

आपको बता दें श्रीसंत ने भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 87, 75 और 7 विकेट झटके हैं. BCCI ने साल 2013 में IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. 2015 में हालांकि दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन पर लगे सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था.2018 में केरल उच्च न्यायालय ने BCCI द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को खत्म कर दिया था और उसके खिलाफ सभी कार्यवाही को भी रद्द कर दिया था. हालांकि उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने प्रतिबंध की सजा को बरकरार रखा था.जिसको लेकर श्रीसंत ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उनके अपराध को बरकरार रखा था. अब श्रीसंत का बैन सितंबर में समाप्त हो रहा है. जिस पर सभी की नजर है.

 

Leave a comment