टीम इंडिया के बाद इस टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे Rahul Dravid! होगी नोटों की बारिश

टीम इंडिया के बाद इस टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे Rahul Dravid! होगी नोटों की बारिश

Rahul Dravid Coaching in IPL2025:  टी20 विश्व कप 2024 में टीम को जीत दिलाने के बाद अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। उन्होंने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में मजाक मजाक में द्रविड़ ने कहा था कि वो बेरोजगार हो गए हैं और उनको नई नौकरी की तलाश है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ जल्द ही आईपीएल में नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, राहुल द्रविड़ जल्द ही गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं। द्रविड़ से कोलकाता नाइट राइडर्स ने संपर्क किया है।

केकेआर द्रविड़ को टीम मेंटॉर का पद देना चाहती है। आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर थे और टीम चैंपियन भी बनी थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोट बनने वाले हैं ऐसे में वो केकेआर का साथ नहीं दे पाएंगे। अब केकेआर ने भी राहुल द्रविड़ को अपना मेंटॉर बनाने का फैसला कर लिया है।

आईपीएल का है लंबा अनुभव

द्रविड़ को आईपीएल का लंबा अनुभव भी है। आईपीएल में राहुल द्रविड़ ने 89 मैच खेले हैं और इसके साथ ही वो राजस्थान रॉयल्स के कोच भी रह चुके हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में उनकी बड़ी भूमिका रही। ऐसे में केकेआर को उम्मीद है कि ये उनकी टीम से जुड़ें। अगर द्रविड़ टीम से जुड़ते हैं तो उनको बड़ी रकम हासिल हो सकती है। बीसीसीआई द्रविड़ को सालाना 12 करोड़ रुपए दिए थे ऐसे में संभावना है कि इसी के आसपास की रकम उन्हें केकेआर से भी मिले।

जोर शोर से हो रहा स्वागत

टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का जोर शोर से स्वागत हो रहा है। द्रविड़ को तो बेंगलुरू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एक एकेडमी में द्रविड़ को बतौर गेस्ट बनकर गए थए जहां पर उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था।

Leave a comment