Paris Paralympics 2024: भारत की एथलीट प्रीति पाल ने पैरालंपिक खेलों में अपनी अद्वितीय क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर T35 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। प्रीति इस ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। इस दौड़ के दौरान उन्होंने अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी तोड़ा, 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर नई उपलब्धि हासिल की।
पेरिस पैरालंपिक में भारत का शानदार आगाज
पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है। दूसरे ही दिन भारत ने तीन मेडल अपने नाम कर लिए हैं। शूटर अवनि लेखरा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया, जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अब प्रीति पाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की पदक तालिका में योगदान किया है।
प्रीति की लगातार बेहतरीन फॉर्म
प्रीति पाल की फॉर्म इस साल अत्यंत शानदार रही है। उन्होंने हाल ही में छठे इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते थे। इसके बाद, मई 2024 में जापान के कोबे में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में T35 200 मीटर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक्स के लिए क्वालिफाई भी किया और अब भारत को पहला ट्रैक एंड फील्ड मेडल दिलाया है।
प्रीति का संघर्ष और प्रेरणादायक यात्रा
प्रीति पाल का जन्म मेरठ में हुआ था और उन्हें बचपन से सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी से जूझना पड़ा। मेरठ में उचित इलाज की कमी के बावजूद, प्रीति ने खेल की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया। उन्होंने दिल्ली में कोच गजेंद्र सिंह के अंडर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो सिमरन शर्मा के भी कोच हैं। प्रीति का संघर्ष और समर्पण हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Leave a comment