सूर्यकुमार यादव ने एबी डिविलियर्स से लगाई मदद की गुहार, बोले – AB, मुझसे संपर्क करें!

सूर्यकुमार यादव ने एबी डिविलियर्स से लगाई मदद की गुहार, बोले – AB, मुझसे संपर्क करें!

Surya Kumar Yadav:भारतीय टी20टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि वह वनडे और टी20 क्रिकेट के बीच सही तालमेल नहीं बिठा पाए। यही कारण रहा कि शानदार टी20फॉर्म के बावजूद उन्हें वनडे टीम से बाहर होना पड़ा। सूर्या ने कहा कि उन्होंने वनडे में भी टी20जैसा आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की, जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। अब वह दोबारा इस फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से मदद मांगी है।

एबी, मुझसे संपर्क करें!’ – सूर्या की दिल से अपील

एक इंटरव्यू में सूर्या ने कहा, “मैंने कभी एबी डिविलियर्स से लंबी बातचीत नहीं की, लेकिन अगर मौका मिला तो सबसे पहले यही पूछूंगा कि उन्होंने दोनों फॉर्मेट में बैलेंस कैसे बनाया? मैंने वनडे को टी20जैसा खेलने की गलती की। अब समझ आया है कि दोनों फॉर्मेट बिल्कुल अलग हैं। एबी, अगर आप यह सुन रहे हैं, तो मुझसे जरूर संपर्क करें। आने वाले तीन-चार साल मेरे करियर के लिए बेहद अहम हैं, और मैं वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं।”

सूर्यकुमार यादव ने 2021में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। 2023वर्ल्ड कप फाइनल (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने आखिरी बार वनडे खेला था। उसके बाद से वह सिर्फ टी20फॉर्मेट में ही नजर आए हैं। वनडे में सूर्या कई बार शुरुआती गेंदों पर आउट हुए और कई पारियों में खाता भी नहीं खोल सके। टी20में उनकी 360-डिग्री बल्लेबाजी ने उन्हें विश्व क्रिकेट का सितारा बनाया, लेकिन वनडे में वही स्टाइल उनके लिए उलटा पड़ गया।

डिविलियर्स से सीखकर नई शुरुआत की तैयारी

सूर्या का मानना है कि अगर उन्हें एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी का मार्गदर्शन मिला, तो वह वनडे फॉर्मेट में फिर से चमक सकते हैं। डिविलियर्स तीनों फॉर्मेट में सफल रहे हैं और उनका अनुभव सूर्या के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या सूर्या की यह अपील दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज तक पहुंचती है और क्या आने वाले समय में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में “वनडे सूर्या” की नई चमक देखने को मिलती है।

Leave a comment