Hasan Nawaz: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0की बढ़त बना ली थी। लेकिन 21मार्च को हुए तीसरे मैच में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की।
इस जीत में हसन नवाज के ताबड़तोड़ शतक और कप्तान सलमान अली आगा की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
हसन नवाज का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 44गेंदों में शतक पूरा किया और पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया।
उन्होंने 45गेंदों पर 105रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10चौके और 3छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि इससे पहले हसन ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ दो टी-20मैच खेले थे, जिनमें वह खाता भी नहीं खोल सके थे। लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया।
कौन हैं हसन नवाज?
22साल के हसन नवाज का जन्म 21अगस्त 2001को इस्लामाबाद में हुआ। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए तीन टी-20मैच खेले हैं, जिसमें 105रन बनाए हैं।
अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने:
1- 11प्रथम श्रेणी मैचों में 29.35की औसत से 587रन बनाए।
2- 5लिस्ट ए मैचों में 120रन बनाए।
3- 23घरेलू टी-20मैचों में 21.39की औसत से 492रन बनाए।
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20सीरीज में खेलने का मौका मिला, जिसे उन्होंने बेहतरीन तरीके से भुनाया।
मैच का हाल: पाकिस्तान ने 16ओवर में हासिल किया लक्ष्य
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5ओवर में 204रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को महज 16ओवर में 1विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। पाकिस्तान की इस धमाकेदार जीत के बाद सीरीज का रोमांच बढ़ गया है, और अगले मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
Leave a comment