IND vs BAN: उमरान ने बांग्लादेश पर बरपाया कहर, शाकिब का किया जीना हराम

IND vs BAN: उमरान ने  बांग्लादेश पर बरपाया कहर, शाकिब का किया जीना हराम

नई दिल्लीभारत और बांग्लादेश  के बीच आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस माच में बांग्लादेश नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। लेकिन अब उनका ये फैसला उन्हीं के उपर भारी पड़ रहा है, क्योंकि भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कहर बरपाया है और बांग्लादेश को बैकफुट पर ढ़केल दिया है।

इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कमाल कर दिया है। अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम की हालत खराब कर देने वाले उमरान मलिक ने इस मैच में शाकिब अल हसन को अपना निशाना बनाया। पारी में जब उमरान मलिक अपना पहला ओवर फेंकने आए, वह शाकिब अल हसन के लिए घातक साबित हुआ जिसमें दो बार तो उन्हें चोट लग गई।

बांग्लादेश पर उमरान का कहर

आपको बता दें कि, बांग्लादेश की पारी का 12वां ओवर उमरान मलिक ने फेंका, उन्होंने पहले ही ओवर में अपनी रफ्तार का कमाल दिखाया और लगातार 145 KMPH से अधिक की रफ्तार से बॉल फेंकी। इस ओवर में एक बार उमरान मलिक की बॉल शाकिब अल हसन की कमर पर लगी, जब उन्हें देखने के लिए फीजियो बुलाना पड़ा। इसके अलावा ओवर की आखिरी बॉल शाकिब अल हसन के हेल्मेट पर जा लगी, जिसके बाद भी दोबारा फीजियो की एंट्री मैदान पर हुई।

उमरान मलिक का यह ओवर कमाल का रहा, जहां शाकिब अल हसन सिर्फ बचते हुए ही नज़र आए। शाकिब अल हसन अंत में इस मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया। शाकिब ने 20 बॉल में सिर्फ 8 ही रन बनाए।

Leave a comment