बुमराह की चोट पर सस्पेंस, क्या ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे? टीम ने दी जानकारी

बुमराह की चोट पर सस्पेंस, क्या ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे? टीम ने दी जानकारी

Jasprit Bumrah Injury Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में गेंदबाजों का कमाल जारी है। पहले दिन (3जनवरी) 11विकेट गिरे। दूसरे दिन (4जनवरी) 15विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 32ओवर में 6विकेट पर 141रन बनाए। टीम ने 145रनों की बढ़त हासिल कर ली है। सिडनी की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं लग रही है।

बुमराह की चोट बनी चिंता का कारण

दूसरे दिन भारत के लिए बुरी खबर तब आई जब कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। लंच के बाद एक ओवर फेंकने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पीठ में तकलीफ के कारण उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह को बैक स्पैज़म (पीठ में खिंचाव) हुआ है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “जसप्रीत बुमराह की स्थिति पर मेडिकल टीम काम कर रही है। उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली।” बुमराह की चोट के चलते यह तय नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं।

बुमराह का प्रदर्शन और रिकॉर्ड

बुमराह को पहले भी पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। इसके कारण वह 2022और 2023के बीच लगभग एक साल क्रिकेट से दूर रहे। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 32विकेट झटके हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 10ओवर में 33रन देकर 2विकेट लिए। इसमें मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के विकेट शामिल थे। पहली पारी में उन्होंने 17गेंदों पर 22रन बनाकर भारत के स्कोर को 185तक पहुंचाने में भी मदद की।

ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन

दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 33गेंदों पर 6चौके और 4छक्कों की मदद से 61रन बनाए। इस पारी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए। फिलहाल, रविंद्र जडेजा (8रन) और वाशिंगटन सुंदर (6रन) क्रीज पर हैं।

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

सिडनी टेस्ट का मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने बढ़त बना ली है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की चोट टीम के लिए बड़ा सवाल बनी हुई है। अब सभी की नजरें तीसरे दिन के खेल पर टिकी हैं।

Leave a comment