Virat Kohli Ranji Comeback: विराट कोहली के लिए दिल्ली में जबरदस्त क्रेज, स्टेडियम में घुसने के लिए तोड़फोड़; कई घायल

Virat Kohli Ranji Comeback: विराट कोहली के लिए दिल्ली में जबरदस्त क्रेज, स्टेडियम में घुसने के लिए तोड़फोड़; कई घायल

Virat Kohli Ranji Comeback: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 13साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं। इस बार वह दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। यह मुकाबला रेलवे के खिलाफ 30जनवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

विराट को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, फैन्स के बीच अफरा-तफरी

विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैन्स बेहद उत्साहित थे। वे सुबह तीन बजे से ही स्टेडियम के बाहर आकर खड़े हो गए थे। जैसे-जैसे मैच का समय नजदीक आया, फैन्स की दीवानगी बढ़ गई। इससे बाहर अफरा-तफरी मच गई। गेट-16के पास लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे। इस कारण कुछ फैन्स गिरकर घायल हो गए।

इस घटना में तीन फैन्स घायल हुए। साथ ही पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोग अपनी जूते-चप्पल वहीं छोड़कर भाग गए। घायल फैन्स का इलाज दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने गेट के पास किया। एक फैन्स के पैर में पट्टी भी बांधी गई। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

13साल बाद रणजी में वापसी, लाइव टेलीकास्ट का ऐलान

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012में रणजी मैच खेला था। उस समय उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में मैच खेला था। अब 13साल बाद वह फिर से रणजी मैच खेल रहे हैं। पहले यह कहा जा रहा था कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। लेकिन अंत में जियो सिनेमा ने इस मैच का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया।

DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन कम से कम 10,000 लोग स्टेडियम में आ सकते हैं। यह विराट कोहली के प्रति फैन्स का गहरा प्यार और उत्साह दर्शाता है।

रेलवे की प्लेइंग-11:अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव।

दिल्ली की प्लेइंग-11:अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा।

Leave a comment