Ranji Trophy,Mum Vs JK: जिस रणजी में बड़े दिग्गज हुए नाकाम, शार्दुल ने शानदार शतक जड़ कर टीम की कराई वापसी

Ranji Trophy,Mum Vs JK: जिस रणजी में बड़े दिग्गज हुए नाकाम, शार्दुल ने शानदार शतक जड़ कर टीम की कराई वापसी

Ranji Trophy,Mum Vs JK: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा से सभी को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे दोनों पारियों में सिर्फ 31रन ही बना सके। पहली पारी में उन्होंने 3रन और दूसरी पारी में 28रन बनाए। इसके अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज जैसे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुंबई को इस मैच में संकट से बाहर निकालने का काम शार्दुल ठाकुर ने किया।

शार्दुल ठाकुर का जबरदस्त बैटिंग

शार्दुल ने अपनी बैटिंग से टीम को सहारा दिया और पहली पारी में 51रन बनाए। इसके बाद, गेंदबाजी में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा, और उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पहली पारी में दो विकेट लिए। शार्दुल ने दूसरी पारी में 113रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 119गेंदों पर 19चौके लगाए। यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक था। इससे पहले, उन्होंने पिछले सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में 109रन बनाए थे।

शार्दुल और तनुष की शानदार साझेदारी

जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए, तब मुंबई का स्कोर 7विकेट पर 101रन था। टीम मुश्किल में थी, लेकिन शार्दुल ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अब तक 173रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मुंबई की स्थिति मजबूत की।

अब क्या है मैच की स्थिति?

इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 120रन बनाए थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर ने 206रन बनाकर 86रनों की बढ़त बनाई। 24जनवरी तक मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 7विकेट पर 274रन बना लिए हैं। इस समय शार्दुल ठाकुर 119रन और तनुष कोटियन 58रन पर खेल रहे हैं। मुंबई को अब 188रनों की बढ़त मिल चुकी है।

शार्दुल ठाकुर का इंटरनेशनल करियर

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट था। शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129 विकेट लिए और 729 रन बनाए।

Leave a comment