विजय माल्या की बधाई पर भड़के फैंस, बोले - RCB की जीत का क्रेडिट छोड़ो, पहले कर्ज लौटाओ

विजय माल्या की बधाई पर भड़के फैंस, बोले - RCB की जीत का क्रेडिट छोड़ो, पहले कर्ज लौटाओ

Vijay Mallya On RCB Victory: 18साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025का खिताब जीत लिया है। 3जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 06रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत से RCB और विराट कोहली के फैंस ही नहीं बल्कि RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या भी बधाई दी है। उन्होंने RCB की जीत पर X पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। लेकिन फैंस ने उनकी तारीफ के बजाय तंज कसते हुए कहा 'क्रेडिट मत लो, पैसे लौटा दो।'

विजय माल्या ने क्या कहा?

बता दें, IPL 2025में RCB की जीत ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया है। इस खुशी के मौके पर RCB और विराट कोहली के फैंस इस जीत का जश्न मना रहे है। लेकिन इस बीच, RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या के एक पोस्ट ने तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RCB की जीत पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पहले पोस्ट लिखा 'RCB 18साल बाद आखिरकार IPL चैंपियन बनी। 2025टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन। एक संतुलित टीम, जो बोल्ड खेली, शानदार कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ। बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे।' 

वहीं, उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में अपनी भूमिका को याद करते हुए लिखा 'जब मैंने RCB की स्थापना की थी, मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे युवा विराट कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18साल तक RCB के साथ रहे। मैंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी चुना। आखिरकार, ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंची। मेरे सपने को साकार करने वालों को धन्यवाद।'

सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग

विजय माल्या की इन पोस्ट्स ने जहां कुछ फैंस को पुरानी यादें याद दिलाई। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने उनके खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों का जिक्र करते हुए तंज कसे। एक यूजर ने लिखा 'RCB ने मेहनत से जीत हासिल की, तुम बस लंदन में बैठकर ट्वीट कर रहे हो। पहले कर्ज चुकाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा 'RCB की जीत का क्रेडिट मत लो, भाई, पहले बैंकों के पैसे लौटा दो।'

विजय माल्या और RCB का कनेक्शन

मालूम हो कि विजय माल्या ने 2008में RCB की स्थापना की थी और 2016तक फ्रेंचाइजी के मालिक रहे। उनके रहते RCB ने 2009, 2011, और 2016में फाइनल में जगह बनाई। लेकिन हर बार खिताब से चूक गई। माल्या ने विराट कोहली को 2008के पहले खिलाड़ी ऑक्शन में चुना था। इसके बाद ही उन्होंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को चुना।

लेकिन साल 2016 में विजय माल्या को किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड स्पिरिट्स से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में भारत छोड़ना पड़ा। तब से वह यूके में हैं और भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच का सामना कर रहे हैं।

Leave a comment