क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जडेजा का आखिरी वनडे? कोहली के इस इशारे ने दिए संकेत

क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जडेजा का आखिरी वनडे? कोहली के इस इशारे ने दिए संकेत

Ravindra Jadeja ODI Retirement: रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह अटकलें फाइनल मैच के दौरान एक खास लम्हे के कारण लगाई जा रही हैं। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में जब जडेजा ने अपने 10ओवर पूरे किए, तो कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। इस इमोशनल मोमेंट के बाद चर्चा तेज हो गई कि जडेजा वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि वह पहले ही टी20फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर छाया जडेजा का संन्यास

सोशल मीडिया पर जडेजा के संन्यास की चर्चा जोरों पर है। फैंस अभी से उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। अगर फाइनल मैच की बात करें, तो जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10ओवर में सिर्फ 30रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने टॉम लैथम (14रन) को पवेलियन भेजा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025में उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और बल्ले से भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। फाइनल से पहले की दो पारियों में वह केवल 18रन बना सके।

वनडे क्रिकेट में जडेजा की उपलब्धियां

रवींद्र जडेजा ने 2009में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। बीते 16सालों में उन्होंने खुद को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025के फाइनल से पहले तक, जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 203मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 2,797रन बनाए, जिसमें 13अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वह कभी शतक नहीं लगा पाए। गेंदबाजी में भी उनका योगदान शानदार रहा। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कुल 230विकेट झटके हैं।

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद जडेजा वाकई वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, या फिर ये सिर्फ कयास ही साबित होंगे।

Leave a comment