Ranji Trophy Mumbai vs Meghalaya: 30 जनवरी 2025 को मुंबई और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25का एक चौंकाने वाला मैच खेला गया। इस मुकाबले में मेघालय की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। शरद पवार क्रिकेट अकादमी, बीकेसी मुंबई में खेले गए इस मैच में मेघालय के बल्लेबाजों ने अपनी पारी के पहले छह विकेट सिर्फ 2रन के स्कोर पर गंवा दिए। यह घटना भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुई।
शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने मेघालय को कर दिया नतमस्तक
मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, और यह निर्णय शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी ने सही साबित कर दिया। मेघालय के पहले बल्लेबाज ने शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद दूसरा विकेट एक रन पर गिरा। शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर में हैट्रिक लेकर मेघालय को दबाव में डाल दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर मेघालय ने अपना छठा विकेट भी 2रन पर गंवा दिया। इस दौरान, मेघालय के छह बल्लेबाजों में से कोई भी अपना खाता खोलने में सफल नहीं हो सका। हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान से मेघालय अपनी पहली पारी में 86रन बना सका।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शर्मनाक लिस्ट में दूसरा स्थान
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जब किसी टीम के पहले छह विकेट गिरने पर उनके स्कोर का मूल्यांकन किया जाता है, तो अब मेघालय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमसीसी की टीम है, जिन्होंने 1872 में काउंटी सीजन के दौरान अपने पहले छह विकेट शून्य के स्कोर पर गंवाए थे। तीसरे नंबर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम है, जिन्होंने 1867 में अपने पहले छह विकेट तीन रन पर गंवा दिए थे।
Leave a comment