IND vs NZ Final: भारत के चैंपियन बनते ही पाकिस्तान में हंगामा, वसीम अकरम ने PCB पर क्यों साधा निशाना?

IND vs NZ Final: भारत के चैंपियन बनते ही पाकिस्तान में हंगामा, वसीम अकरम ने PCB पर क्यों साधा निशाना?

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन जब फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता, तो दुबई में हुई पुरस्कार सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नजर नहीं आया। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि, अवॉर्ड सेरेमनी में PCBका कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था, जिससे कई सवाल खड़े हो गए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने इस पर नाराजगी जाहिर की और PCBकी आलोचना की।

वसीम अकरम ने क्या कहा?

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने इस पूरे मामले पर PCBके चेयरमैन मोहसिन नकवी का जिक्र करते हुए कहा,"चेयरमैन साहब की तबीयत खराब थी, लेकिन फिर भी बोर्ड की ओर से स्टेज पर कोई मौजूद क्यों नहीं था? वहां से सुमैर अहमद और उस्मान आए थे, लेकिन वे भी नजर नहीं आए। हम इस टूर्नामेंट के मेजबान थे, तो जो भी PCBका प्रतिनिधित्व कर रहा था, उसे वहां होना चाहिए था। क्या उन्हें स्टेज पर बुलाया ही नहीं गया?"

शोएब अख्तर ने भी जताई नाराजगी

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए X (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा,"भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मुझे एक अजीब बात नजर आई। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन उसका कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। यह एक वर्ल्ड स्टेज है, आपको यहां जरूर होना चाहिए था।"

पाकिस्तान में क्यों मचा बवाल?

फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में PCBअधिकारियों की गैरमौजूदगी पाकिस्तान में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। अब तक आईसीसी और PCBकी तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स और प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। क्या PCBजल्द ही इस मुद्दे पर कोई सफाई देगा, या यह विवाद और गहराएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a comment