तलाक की खबरों के बीच चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, धनश्री का जिक्र किए बिना कही ये बात

तलाक की खबरों के बीच चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, धनश्री का जिक्र किए बिना कही ये बात

Yuzvendra Chahal First Reaction On Divorce: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों लगभग 5 साल की शादी के बाद कथित तौर पर अलग होने जा रह है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चहल ने सोशल मीडिया अकाउंट से धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें हटा ली है। वहीं, युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के पहला रिएक्शन दिया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं साझा की हैं। लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने फिलहाल तलाक के मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया हैं। जिसके बाद से उनके अलग होने की अटकलें लगाई जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों के अनुसार, डाइवोर्स की खबरें बिल्कुल सही हैं। हालांकि, अभी तक उनके अलग होने की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच, भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पहली बार कोई पोस्ट शेयर की है। चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लाइन शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा खामोशी उन सभी के लिए सबसे गहरी आवाज है। जो इसे शोर से उठकर सुन सकती हैं।

इससे पहले युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा 'हार्डवर्क लोगों के करेक्टर को उजागर करता है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपने दर्द को जानते हैं। आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप गर्व से खड़े रहें। आपने अपने माता-पिता को प्राउड फील कराने के लिए पसीना बहाया है और काम किया है। हमेशा एक प्राउड सन (बेटा) की तरह खड़े रहें।'

युजवेंद्र चहल का करियर

34 साल के युजवेंद्र चहल ने अब तक भारतीय टीम के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में 121 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 96 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया। जिसमें अब तक 160 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 205 विकेट लिए हैं। उनको IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था।

पहले भी अलग होने की उड़ी थी अफवाह

ऐसा पहली बार नहीं है जब चहल और धनश्री के अलग होने की अफवाह तेज हुई है। इससे पहले 2023 में धनश्री ने इंस्टाग्राम से अपने उपनाम से चहल शब्द हटा लिया था। यह बदलाव उस वक्त किया गया था जब चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी जिसमें लिखा था 'न्यू लाइन लोडिंग।'

उस समय हालांकि, युजवेंद्र चहल ने इसे अफवाह बताया था। उन्होंने अपने प्रशंसकों से किसी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की हिदायत दी थी। बता दें, धनश्री और चहल की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।   

Leave a comment