SMAT 2024 T20 Cricket: सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली टीम ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है। एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया। जो इससे पहले टी20 क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया था। दिल्ली ऐसी पहली क्रिकेट टीम बन गई है, जिसके सभी 11 खिलाड़ियों ने किसी टी20 मैच में गेंदबाजी की हो।
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के वानखेड़े में मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने सभी 11 खिलाड़ियों को गेंदबाजी का मौका दिया। ऐसा पहले कभी भी टी20 क्रिकेट में नहीं हुआ था। बता दें, इस भिड़ंत में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वहीं, दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने विकेटकीपिंग के साथ गेंदबाजी का भी जिम्मा लिया।
दिल्ली के 11 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग
मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसमें टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। वहीं, दिल्ली के लिए 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की। जिनमें से हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने तीन-तीन ओवर की गेंद डाली। जबकि आयुष सिंह, अखिल चौधरी और आयुष बदोनी ने दो-दो ओवर डाले। बाकी के खिलाड़ियों में आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश धुल और अनुज रावत ने एक-एक ओवर की गेंद डाली।
हर्ष त्यागी (2/11) और दिग्वेश राठी (2/8) ने दो-दो विकेट लिए हैं। जबकि आयुष सिंह (1/7) और प्रियांश आर्य (1/2) ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, मयंक रावत, हिम्मत सिंह और अनुज रावत को कोई विकेट नहीं मिला। उनका इकॉनमी रेट 10 से अधिक रहा।
बता दें, मणिपुर की टीम को शुरुआत के 41 रनों तक छह विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कप्तान रेक्स राजकुमार और विकेटकीपर अहमद शाह ने टीम को संभाला। अहमद शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाएष जबकि उलेनयई ने 19 रनों का योगदान दिया।
टी20 क्रिकेट में हुआ पहली बार
बता दें, टी20 क्रिकेट में इससे पहले कई टीमें 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी थीं। इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया मई 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मैच में कप्तान सौरव गांगुली समेत अन्य 10 खिलाड़ियों से भी बॉलिंग करवाई थी। लेकिन ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
Leave a comment