Ind Vs Nz 2Nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 12साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाने का दुखद अनुभव किया है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है,ना तो बल्लेबाजों ने कुछ खास किया और ना ही गेंदबाज मैच जीतने में सफल रहे। इसके साथ ही, भारत में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है। 18टेस्ट सीरीज के बाद यह पहली बार है जब टीम इंडिया को अपने घर पर हार मिली है।
कप्तान रोहित शर्मा का हार पर बड़ा बयान
सीरीज के पहले मैच में 8विकेट से हारने के बाद, भारतीय टीम ने दूसरे मैच के लिए स्पिन-फ्रेंडली पिच तैयार की थी। हालांकि, इस बार भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच केवल 3दिन में समाप्त हो गया। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार के कारण बताए और खराब बल्लेबाजी को इसकी मुख्य वजह माना।
उन्होंने कहा, "इस मुकाबले में पिच खराब नहीं थी। हमने बल्लेबाजी खराब की। पहली पारी में हम उनके स्कोर के पास भी नहीं पहुंचे। लगातार विकेट गिरने से यह स्पष्ट हो गया था कि मैच हाथ से निकल रहा है। हम दबाव का सामना करने में नाकाम रहे।"
हालांकि, रोहित ने बल्लेबाजों का बचाव भी किया। उन्होंने कहा, "यह पूरी टीम की नाकामी है। यह बैटिंग और बॉलिंग दोनों का सामूहिक फेलियर था। जब हम जीतते हैं, तो सभी को सराहना मिलती है। इसलिए जब हारते हैं, तो सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह पहली बार है जब हमारी बल्लेबाजी इस तरह ढह गई है। 12साल में एक बार इसकी इजाजत है। अगर यह लगातार हो रहा होता तो हमारे पास यह जीतने का सिलसिला नहीं होता।"
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 156रन पर ढेर हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 255रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर असफल रहे और केवल 245रन ही बना सके, जिससे टीम इंडिया को 113रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Leave a comment