Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद शमी के फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए शमी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उनकी वापसी का फैसला NCA(नेशनल क्रिकेट एकेडमी) की मेडिकल टीम के फिटनेस आकलन पर निर्भर करेगा। इस बीच, शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वापसी की उम्मीदों को और मजबूत किया है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को मुश्किल हालात से बचाया।
कैसी थी शमी की मैच जिताऊ पारी?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल और चंडीगढ़ के बीच खेला गया मुकाबला मोहम्मद शमी के लिए यादगार बन गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114रन पर 8विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम संकट में थी। ऐसे में शमी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और मात्र 17गेंदों में नाबाद 32रन बनाकर टीम को संघर्षपूर्ण स्थिति से उबार लिया।उनके शानदार स्ट्राइक रेट (188.24) और 3चौकों, 2छक्कों की मदद से बंगाल ने 20ओवरों में 159रन का लक्ष्य तय किया। शमी की पारी ने टीम के मनोबल को ऊंचा किया और उन्हें जीत की राह पर ला खड़ा किया।
शमी ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। उन्होंने 4ओवर में 25रन देकर एक विकेट लिया और चंडीगढ़ को दबाव में डालते हुए मैच को अपने पक्ष में किया। उन्होंने पारी के पहले ओवर में ही चंडीगढ़ को पहला झटका दिया, जिससे बंगाल की टीम मैच में हावी हो गई। चंडीगढ़ 160रन के लक्ष्य के जवाब में 9विकेट पर 156रन ही बना सकी और 3रनों से हार गई।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी की संभावना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला टेस्ट मैच 14दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा, लेकिन शमी के इस मैच में खेलने की संभावना कम है। हालांकि, 26दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शमी की वापसी हो सकती है, अगर NCAउनकी फिटनेस को मंजूरी दे देती है।
शमी पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं और उनका आखिरी मैच 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में था। अब उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, भारतीय प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a comment