IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों पर स्लो-ओवर रेट के कारण लगने वाले बैन को हटाना है। अब इसकी जगह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू किया जाएगा, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस्तेमाल होता है।
डिमेरिट पॉइंट सिस्टम सिर्फ कप्तानों के लिए नहीं होगा, बल्कि यह पूरे कोड ऑफ कंडक्ट का हिस्सा बनेगा। इसमें खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी शामिल किया गया है। अगर कोई खिलाड़ी बार-बार नियम तोड़ता है, तो उसे अधिकतम 5मैच तक का बैन झेलना पड़ सकता है।
कप्तानों की बैठक में हुए अहम फैसले
IPL 2025की शुरुआत 22मार्च से हो रही है। इससे पहले मुंबई में BCCI अधिकारियों ने सभी 10टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें नए नियमों की जानकारी दी गई।
अब तक IPL में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर सिर्फ जुर्माना लगाया जाता था। लेकिन अब खिलाड़ियों को डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए जाएंगे। अगर कोई खिलाड़ी बार-बार नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
कैसे काम करेगा डिमेरिट पॉइंट सिस्टम?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब किसी भी खिलाड़ी या टीम पर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर डिमेरिट पॉइंट्स मिलेंगे। ये पॉइंट्स 36महीने (3साल) तक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दर्ज रहेंगे।
डिमेरिट पॉइंट्स का आधार:
लेवल-1उल्लंघन - 25%मैच फीस का जुर्माना + 1डिमेरिट पॉइंट
लेवल-2उल्लंघन - 3से 4डिमेरिट पॉइंट
लेवल-3उल्लंघन - 5से 6डिमेरिट पॉइंट
लेवल-4उल्लंघन - 7से 8डिमेरिट पॉइंट
कितने पॉइंट्स पर कितनी सजा?
अब सवाल ये है कि कितने डिमेरिट पॉइंट्स पर कितनी सजा मिलेगी? कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 7.6के मुताबिक:
4से 7डिमेरिट पॉइंट्स - 1मैच का निलंबन
8से 11डिमेरिट पॉइंट्स - 2मैच का निलंबन
12से 15डिमेरिट पॉइंट्स - 3मैच का निलंबन
16या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स - 5मैच तक का बैन
IPL में यह पहली बार होगा जब खिलाड़ियों और टीमों पर इस तरह का कड़ा नियम लागू किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत मिलेगी और खेल में निष्पक्षता बनी रहेगी।
Leave a comment