IPL 2025: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट इस स्टार खिलाड़ी ने टीम को कहा अलविदा

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट इस स्टार खिलाड़ी ने टीम को कहा अलविदा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसी बीच गुजरात टाइटंस टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स अब इस सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अपने देश लौट चुके हैं।

बता दें कि,ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने इस साल के मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपये में खरीदा था। लेकिन वह एक भी मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। अब वह पूरे सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। टीम के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर 12 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले।

6अप्रैल को फील्डिंग करते समय लगी थी चोट

6अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में बतौर सब्स्टीट्यूट फील्ड पर उतरे थे। फील्डिंग करते हुए एक थ्रो फेंकते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें टीम के साथियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। चोट के बाद से वह टीम की प्रैक्टिस में भी नजर नहीं आए। अंततः उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।

रबाडा भी लौटे, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या हुई कम

फिलिप्स से पहले कगिसो रबाडा भी निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौट चुके हैं। उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अब गुजरात टाइटंस के पास सिर्फ पांच विदेशी खिलाड़ी बचे हैं, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी और करीम जनत। हालांकि, टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। गुजरात ने पांच में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया हुआ है।

ग्लेन फिलिप्स की गैरहाजिरी से गुजरात टाइटंस की रणनीति पर असर पड़ सकता है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टीम को विदेशी खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम कोई नया खिलाड़ी शामिल करती है या मौजूदा संयोजन से ही आगे बढ़ेगी।

Leave a comment