BGT Debutant Players: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। 6 विकेट से जीतकर कंगारू टीम ने सिडनी में अपना परचम लहरा दिया है। 10 साल बाद टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
बता दें, इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी ने निराश किया और टॉप ऑर्डर रन बनाने में विफल रहा। हालांकि, भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी के तौर पर एक उभरता सितारा जरूर मिला। जिसने मेलबर्न में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बल्लेबाजी कर छाए नीतीश रेड्डी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया। इसी के साथ वह पांचों मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही भारतीय टीम को एक नई उम्मीद दी है। बता दें, मेलबर्न के चौथे टेस्ट में नीतीश ने 114 रनों की शानदार पारी खेली।
अब अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो 5 मैचों की 9 पारियों में रेड्डी ने 298 रन बनाए हैं। साथ ही 5 विकेट भी अपने नाम किए। 21 साल के रेड्डी के इस प्रदर्शन ने भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश को शायद पूरा कर दिया है। ऐसे समय में जब भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ है, मिडिल ऑर्डर में नीतीश रेड्डी की ये पारी यादगार रहेगी। उनके शतक की बदौलत भारत मेलबर्न में फॉलोऑन बचाने में सफल रहा। लेकिन फिर भी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया को भी मिले 2 नए खिलाड़ी
इस सीरीज में भारतीय टीम के अलावा ऑस्टेलिया की टीम में भी दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ। कंगारू बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर ने सिडनी के आखिरी टेस्ट में अपनी छाप छोड़ी और 96 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 57 रन बनाए। तो वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में 39 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, ब्यू वेबस्टरने सिडनी में 31 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले 5वें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, 19 साल के सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेलबर्न में डेब्यू करने का मौका मिला। इसी के साथ वह कप्तान पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। कमिंस ने 18 की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
Leave a comment