BCCI Awards में बुमराह और अश्विन का जलवा, देखिए कौन-कौन से क्रिकेट सितारे लिस्ट में हुए शामिल

BCCI Awards में बुमराह और अश्विन का जलवा, देखिए कौन-कौन से क्रिकेट सितारे लिस्ट में हुए शामिल

BCCI Awards: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सालाना पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस बार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24के लिए BCCIका सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। उन्हें यह सम्मान 'पॉली उमरीगर ट्रॉफी' के रूप में मिलेगा। वहीं, महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा, पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार मिलेगा। यह सम्मान समारोह 1फरवरी, शनिवार को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

बुमराह और मंधाना का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने 2024में अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर में धाक जमाई। उन्हें आईसीसी द्वारा 'टेस्ट और ओवरऑल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' 2024का खिताब दिया गया था। बुमराह ने भारत के लिए इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2024में 13टेस्ट मैचों में 14.92की औसत से 71विकेट चटकाए।बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25में भी शानदार प्रदर्शन किया। वह इस सीरीज में 32विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का सम्मान भी मिला।

स्मृति मंधाना ने भी 2024में महिला एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें आईसीसी द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर' का पुरस्कार दिया गया। मंधाना ने 2024में 743रन बनाए, जिनमें चार शतक शामिल थे। यह महिलाओं के एकदिवसीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस दौरान 95चौके और छह छक्के लगाए और 57.86की औसत और 95.15के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

BCCIअवॉर्ड की पूरी लिस्ट

बेस्ट क्रिकेटर (पुरुष): जसप्रीत बुमराह

बेस्ट क्रिकेटर (महिला): स्मृति मंधाना

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष): सरफराज खान

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला): आशा सोभना

सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सचिन तेंदुलकर

स्पेशल अवॉर्ड: रविचंद्रन अश्विन

घरेलू टूर्नामेंटों में बेस्ट प्रदर्शन: तनुष कोटियन

सत्र का बेस्ट अंपायर: अक्षय तोत्रे

Leave a comment