IPL Auction: नीलामी का आज दूसरा दिन, 10 टीमें 173 करोड़ रुपये में करेंगे इतने खिलाड़ियों की खरीदारी

IPL Auction: नीलामी का आज दूसरा दिन, 10 टीमें 173 करोड़ रुपये में करेंगे इतने खिलाड़ियों की खरीदारी

IPL 2025 Mega Auction, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है। पहले दिन (24नवंबर) में सभी 10टीमों ने मिलकर 467.95करोड़ रुपये खर्च कर 72खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। अब, आज (25नवंबर) को ऑक्शन का दूसरा और आखिरी दिन है, जिसमें 132खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। सभी टीमों के पास कुल 173.55करोड़ रुपये का बकाया पर्स है।

बता दें कि, दूसरे दिन की नीलामी में कुछ बड़े नामों पर बोली लगने की उम्मीद है। इनमें फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे जैसे सितारे शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है।

ऋषभ पंत बने IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी

पहले दिन की नीलामी में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75करोड़ रुपये में, और वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75करोड़ रुपये में खरीदा।

IPL2025नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी

27करोड़ - ऋषभ पंत (LSG)

26.75करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS)

24.75करोड़ - मिचेल स्टार्क (KKR)

23.75करोड़ - वेंकटेश अय्यर (KKR)

टीमों के पास बची राशि

ऑक्शन के पहले दिन के बाद, टीमों के पास कुछ राशि बची हुई है, जिसका वे दूसरे दिन इस्तेमाल करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 30.65 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस के पास 26.10 करोड़ रुपये, और पंजाब किंग्स के पास 22.50 करोड़ रुपये बची है। अब इन टीमों के पास अपनी शेष राशि से और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका होगा।

Leave a comment