Gujarat Titans:आईपीएल 2025 के एक अहम मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत है।इस मैच में मोहम्मद सिराज और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, ईशांत शर्मा काफी महंगे साबित हुए और उनका प्रदर्शन कमजोर रहा।
बता दें कि, मैच के बाद बीसीसीआई ने ईशांत शर्मा पर कार्रवाई की है। उन पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2का उल्लंघन करने का आरोप है।यह नियम क्रिकेट उपकरण, कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग के दुरुपयोग से जुड़ा है। यह लेवल 1का अपराध माना गया है।ईशांत ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत उन पर मैच फीस का 25प्रतिशत जुर्माना लगा है। साथ ही उनके नाम पर एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।
चार ओवर में 53रन, कोई विकेट नहीं
सनराइजर्स के खिलाफ ईशांत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने चार ओवर में 53रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। शुभमन गिल ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में उतारा था। बाद में उनकी जगह शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया। इस सीजन में ईशांत ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक विकेट लिया है।
आईपीएल में लंबा अनुभव, लेकिन हाल में फॉर्म खराब
ईशांत शर्मा साल 2008से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और अब गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। अब तक उन्होंने कुल 113मैचों में 93विकेट अपने नाम किए हैं।
गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर
इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने चार मैच खेले हैं, जिनमें तीन जीते और एक हारा है। गुजरात के 6 अंक हैं और नेट रन रेट +1.031 है। टीम का प्रदर्शन मजबूत नजर आ रहा है और फैंस को आगे भी अच्छे खेल की उम्मीद है।
Leave a comment