India vs New Zealand 2nd Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच 25 अक्टूबर को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 156 रन पर ऑलआउट होकर पहली पारी में 103 रन की बढ़त गंवा दी है। शुक्रवार को भारत ने एक विकेट पर 16 रन से खेलना शुरू किया था, लेकिन पहले दिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद, टीम ने दूसरे दिन अपने बाकी 9 विकेट खो दिए। रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके।
वॉशिंगटन सुंदर का करियर बेस्ट प्रदर्शन
मैच के पहले दिन के हीरो वॉशिंगटन सुंदर रहे। इस ऑफ स्पिनर ने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सुंदर ने तब शानदार प्रदर्शन किया जब न्यूजीलैंड 3 विकेट पर 197 रन बना चुका था। उन्होंने लगातार विकेट चटकाते हुए न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। यह प्रदर्शन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ है।
भारतीय टीम में बदलाव की रणनीति
पहला टेस्ट मैच हार चुकी भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर किया गया है, और उनकी जगह शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को मौका दिया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है, जिसमें मैट हेनरी की जगह स्पिनर मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम को अब अपनी दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है, ताकि वे इस मैच में वापसी कर सकें।
Leave a comment