IND vs ZIM: गिल-जायसवाल की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, पढ़े मैच हाइलाइट्स

IND vs ZIM: गिल-जायसवाल की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, पढ़े मैच हाइलाइट्स

IND vs ZIM Highlights: यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यशस्वी और गिल की बल्लेबाजी ने इस लक्ष्य को बौना बना दिया और 28 गेंद शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। जयसवाल 53 गेंदों में 93 रन और गिल 39 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिम्बाब्वे के 4 गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शुबमन गिल ने लगातार चौथी बार टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। तादिवानाशे मारुमानी ने 32 रन और वेस्ले मधेवेरे ने 25 रन बनाए। पहले विकेट की साझेदारी को बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक ने तोड़ा। मारुमणि उनकी गेंद पर पुल शॉट का समय नहीं निकाल सके और रिंकू सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। दूसरे छोर पर कप्तान सिकंदर रजा डटे रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 46 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई को छोड़कर सभी गेंदबाजों को विकेट मिले। भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। खलील के अलावा वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, अभिषेक (तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) और दुबे (दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट) ने विकेट लिये। 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a comment