IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल की उम्र में डेब्यू कर रचा इतिहास, बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल की उम्र में डेब्यू कर रचा इतिहास, बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

Varun Chakravarthy, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। वह भारतीय टीम की प्लेइंग-11में शामिल होते ही वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मैच में भारतीय टीम में दो अहम बदलाव हुए। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया, जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया गया। वरुण का वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 3मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हुआ।

टी20से वनडे तक का सफर

वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ 5मैचों की टी20सीरीज में 14विकेट लेने के बाद वनडे टीम में जगह मिली थी। अब तक उन्होंने 18टी20अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33विकेट लिए हैं।

इतिहास में दूसरा भारतीय खिलाड़ी

वरुण चक्रवर्ती 33साल 164दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने 1974में 36साल 138दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे डेब्यू किया था। अब वरुण का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है।

अजीत वाडेकर का रिकॉर्ड टूटा

वरुण चक्रवर्ती ने इस डेब्यू के साथ अजीत वाडेकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 33साल 103दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। अब अजीत वाडेकर का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गया है।

भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

36वर्ष 138दिन - फारुख इंजीनियर (विरुद्ध इंग्लैंड, लीड्स, 1974)

33वर्ष 164दिन - वरुण चक्रवर्ती (विरुद्ध इंग्लैंड, कटक, 2025)

33वर्ष 103दिन - अजीत वाडेकर (विरुद्ध इंग्लैंड, लीड्स, 1974)

32वर्ष 350दिन - दिलीप दोशी (विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1980)

32वर्ष 307दिन - सैयद आबिद अली (विरुद्ध इंग्लैंड, लीड्स, 1974)

Leave a comment