IND vs BAN 2nd Kanpur Test:भारतीय टीम ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 146रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने पांचवें दिन के पहले सत्र में ही बांग्लादेश को समेटने में सफलता पाई। इस सफलता में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब भारत को जीत के लिए 95रनों का लक्ष्य मिला है।
बता दें कि,बांग्लादेश की दूसरी पारी में जडेजा, अश्विन और बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। पांचवे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर के साथ की थी, और जल्द ही टीम ने तीसरा विकेट खो दिया। इसके बाद, शादमान इस्लाम और नजमुल हुसैन शांतो ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ मजबूती दी। ऐसा लगा कि बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाने में सफल होगा, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी समाप्त हुई, पूरी टीम बिखर गई।
हालांकि, अंत में मुश्फिकुर रहीम और खलीद अहम कुछ समय क्रीज पर टिके रहे, और दोनों ने 10वें विकेट के लिए 16 रनों की साझेदारी की। अब टीम इंडिया के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए 2 सत्र का समय बाकी है। बांग्लादेश की दूसरी पारी में शादमान इस्लाम ने 10 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर टीम का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इस दौरान भारत के लिए जडेजा, अश्विन और बुमराह के अलावा आकाश दीप ने भी एक विकेट लिया।
टीम इंडिया ने पहली पारी में किया धमाल
भारत ने पहली पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 50 रन बनाया। इसके अलावा, केएल राहुल ने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इस तरह, टीम इंडिया ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 52 रनों की लीड हासिल की।
Leave a comment