Varun Chakraborty got threats call: चैंपियंस ट्रॉफी 2025में भारत को जीत दिलाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2021टी20वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वरुण ने कहा कि जब भारतीय टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई, तब उन्हें लगा कि उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो सकता है। जुलाई 2021में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20डेब्यू किया था और टी20वर्ल्ड कप टीम में जगह पाई थी।
2021वर्ल्ड कप में नहीं ले सके थे विकेट
वरुण ने उस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके। वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसे पाकिस्तान ने दुबई में 10विकेट से हराया था। यह किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली हार थी।
यूट्यूब शो में मशहूर एंकर गोबीनाथ से बातचीत में वरुण ने कहा, "वह मेरे करियर का सबसे बुरा समय था। मैं डिप्रेशन में चला गया था क्योंकि मैं वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। विकेट न ले पाने का अफसोस था और फिर तीन साल तक मुझे टीम में मौका नहीं मिला।"
धमकियों के कारण कई बार छिपना पड़ा
वरुण ने बताया कि 2021वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कई धमकी भरे कॉल आए थे। उन्होंने बताया, "मुझे कहा गया कि मैं भारत न लौटूं। कुछ लोग मेरे घर तक पहुंच गए और मुझे ढूंढने लगे। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तब कुछ लोग बाइक से मेरा पीछा कर रहे थे। मुझे कई बार छिपना पड़ा।"
तीन साल बाद जबरदस्त वापसी
इस कठिन दौर के बाद वरुण ने खुद में कई बदलाव किए। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस का स्तर बढ़ा दिया। पहले वह एक सत्र में 50गेंदें डालते थे, लेकिन बाद में इसे दोगुना कर दिया। तीन साल के संघर्ष के बाद वरुण ने जोरदार वापसी की। 2024में केकेआर के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका मिला।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025में बने भारत के हीरो
चैंपियंस ट्रॉफी 2025में वरुण ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट लिए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में झटके गए पांच विकेट शामिल थे। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड का अहम विकेट लिया और भारत की जीत में मदद की। फाइनल में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाए और भारत ने 9मार्च को ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Leave a comment