'गौतम गंभीर ने मां-बहन की गालियां दीं...हाथापाई भी हो जाती’, मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा

'गौतम गंभीर ने मां-बहन की गालियां दीं...हाथापाई भी हो जाती’, मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा

Manoj Tiwary on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी, जिन्होंने 12टेस्ट और 3टी20इंटरनेशनल मैच खेले हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज ने लल्लनटॉप से बातचीत में कहा कि एक मैच के दौरान गंभीर ने उन्हें पिच पर मां-बहन की गालियां दी थीं। इससे हाथापाई की स्थिति बन गई थी।

गौतम गंभीर के व्यवहार पर उठाए सवाल

इसके सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, 'नया लड़का उठता है, तब उसे लाइमलाइट दी जाए, थोड़ी जगह दी जाए न्यूज पेपर में, वो एक कारण हो सकता है। जिसकी वजह से वो भड़क जाते हों। उन्होंने कहा, "अगर मेरी PR टीम होती, तो मैं आज भारतीय टीम का कप्तान हो सकता था।" मनोज ने एक मैच का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129रन बनाए थे। जबकि गंभीर ने 105या 110रन बनाए थे। फिर भी, गंभीर उस दिन भड़क गए और कहा, "क्या कर रहा है तू, चल नीचे, सभी चले गए हैं।"

मनोज ने 24अक्टूबर 2015की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन रणजी मैच में गंभीर ने उन्हें गालियां दीं। उन्होंने कहा, "जब मैं पिच पर सेट हो रहा था, तब गंभीर ने गालियां देना शुरू कर दिया। वह कह रहे थे, 'तू शाम को मिल, तुझे मारता हूं।' मैंने कहा, 'शाम को क्यों, अभी मार लो।'"

टीम के योगदान पर जोर

मनोज ने गंभीर को पाखंडी भी कहा। उन्होंने कहा कि IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 खिताब दिलाने का सारा श्रेय गंभीर को दिया जाता है। उन्होंने कहा, "KKR को अकेले गंभीर की कप्तानी ने खिताब नहीं जिताया। हम सभी ने एक टीम के रूप में प्रदर्शन किया। जैक्स कैलिस, मनविंदर बिस्ला और मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। यह माहौल और PR है जो उन्हें सारा क्रेडिट लेने की अनुमति देता है।"

Leave a comment