Champions Trophy 2025: फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की अग्निपरीक्षा, जिसकी फिरकी चमकी उसी की होगी जीत!

Champions Trophy 2025: फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की अग्निपरीक्षा, जिसकी फिरकी चमकी उसी की होगी जीत!

CT 2025, IND vs NZ: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज (9 मार्च) चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

स्पिनर्स की अहम भूमिका

इस फाइनल मुकाबले के लिए वही पिच इस्तेमाल होगी, जिस पर भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था। यह पिच धीमी और टर्न लेने वाली है, जिससे स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। जिस टीम के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलेंगे, उनकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।

ग्रुप स्टेज में इसी मैदान पर जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हुए थे, तब भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने 10 में से 9 विकेट झटके थे। वरुण चक्रवर्ती ने 5, कुलदीप यादव ने 2, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया था। ऐसे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को इस बार सतर्क रहना होगा।

न्यूजीलैंड के लिए भारतीय स्पिनर्स को खेलना चुनौती

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होगा। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की रहस्यमयी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में घातक साबित हुई है। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की सधी हुई गेंदबाजी रनगति पर रोक लगाने में माहिर है। न्यूजीलैंड को इस चुनौती से पार पाने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी।

कीवी टीम के पास भी मजबूत स्पिन अटैक

हालांकि, न्यूजीलैंड के पास भी दमदार स्पिन आक्रमण है। कप्तान मिचेल सेंटनर के अलावा माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे गेंदबाज टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे भारतीय बल्लेबाज भी उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।

क्या पांच स्पिनर्स के साथ उतरेगा न्यूजीलैंड?

तेज गेंदबाज मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। यदि वह नहीं खेलते हैं, तो न्यूजीलैंड पांच स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है। मार्क चैपमैन को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है, जो न केवल एक अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं।

अब देखना यह होगा कि फाइनल में बाजी किसके हाथ लगती है – भारत के अनुभवी स्पिनर्स या न्यूजीलैंड का संतुलित स्पिन आक्रमण!

Leave a comment