Asia Cup Ind vs Pak: विराट और केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक, भारत ने रखा 356 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

Asia Cup Ind vs Pak: विराट और केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक, भारत ने रखा 356 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार स्थिति में है। केएल राहुल और विराट कोहली दोनों ने शानदार शतक जड़ा है। वहीं अब भारत ने पाकिस्तान को 356 रनों का लक्ष्य़ दिया है। बता दें कि, पाकिस्तानी बॉलिंग लाइफ बुरी तरह से असफल रही है। नसीम शाह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज इस पिच पर प्रभावी नहीं रहा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47वां वनडे शतक जड़ते ही विराट कोहली वनडे में 13,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए। कोहली ने अपने सनसनीखेज शतक के दौरान कई उपलब्धियां दर्ज कीं।

आपको बता दें कि, मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 49गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56रनों की पारी खेली। इस दौरान 4छक्के और 6चौके जमाए। जबकि शुभमन गिल ने 52गेंदों पर 58रनों की आतिशी पारी खेली। वहींविराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली-राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की।

सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में 13,000 पूरे कर लिए है।विराट ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपना 47वां शतक जड़, अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड से केवल दो शतक पीछे हैं। कोहली एक ही स्थान पर लगातार चार पारियों में वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर -452 पारियों में 18426 रन

कुमार संगकारा -380 पारियों में 14234 रन

रिकी पोंटिंग -365 पारियों में 13704 रन

सनथ जयसूर्या -433 पारियों में 13430 रन

विराट कोहली -267 पारियों में 13000* रन

Leave a comment