AsiaCup: एशिया कप में फाइनल मुकाबले में 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी। इस खिताबी भिड़ंत को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। खिताबी मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीम का स्टार खिलाड़ी पैर में चोट के कारण फाइनल मैच से बाहर हो गया है, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दरअसल, श्रीलंकाई टीम के शानदार और घातक गेंदबाज महीश तीक्षणा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। चोट के कारण वह फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। महीश तीक्षाना 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट मैच में घायल हो गए थे। इसके बाद से उनके फाइनल खेलने पर संशय बना हुआ है।
तीक्षणा की जगह सहान अराचिगे को टीम में शामिल
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करने वाले महीश तीक्षणा फाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चोट के लिए उनका स्कैन कराया गया और पुष्टि हुई कि उनकी मांसपेशियों में चोट है। श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने तीक्षणा की जगह सहान अराचिगे को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि सहान अराचिगे ने इसी साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। महिष तीक्षणा के चोटिल होने से श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा को टीम छोड़नी पड़ी थी।
Leave a comment