IND vs AUS In Brisbane Test: जो एडिलेड में नहीं हुआ वो अब ब्रिस्बेन में होगा! किंग कोहली करेंगे डॉन ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs AUS In Brisbane Test: जो एडिलेड में नहीं हुआ वो अब ब्रिस्बेन में होगा! किंग कोहली करेंगे डॉन ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs AUS In Brisbane Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था। जिसकी मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली शतक जमाया था। ये शतक भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित हुआ। क्योंकि लंबे समय से विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन पर्थ टेस्ट में विराट ने ये शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे कर दिया था।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाते हुए अपनी फॉर्म भी हासिल की। जिसके साथ किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन ने 29 शतक लगाए हैं।

एडिलेड टेस्ट में नहीं लगाया शतक

इसलिए पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद एडिलेड में भी कोहली से महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब सबकी नजरें 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हैं। 

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस बार ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर कोहली ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें चाहिए सिर्फ एक शतक। बता दें, पर्थ टेस्ट मैच में मुश्किल हालात में कोहली ने सैकड़ा बनाया था। इसलिए टीम इंडिया के फैंस उम्मीद कर सकते है कि तीसरे टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से शतक निकलेगा।

76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

अगर कोहली ब्रिस्बेन में शतक बनाते हैं तो वह ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें, ब्रैडमैन के नाम विदेशी टीम के घर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने का रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने 1930 से 1948 तक इंग्लैंड की जमीन पर उसी के खिलाफ कुल 11 शतक जमाए हैं।

उनके लगाए गए शतक के बाद उनके इस रिकॉर्ड के बराबर कोई भी नहीं पहुंचा है। बता दें, कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कुल 43 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10 शतक लगाए। जिसके बाद एक और शतक उन्हें ब्रैडमैन के बराबर पहुंचा सकता है।

Leave a comment