IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी 65 रनों की करारी शिकस्त, जानें कैसा रहा आज का मैच

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी 65 रनों की करारी शिकस्त, जानें कैसा रहा आज का मैच

नई दिल्लीभारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे T20तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन के बड़े अंतर से आज का मैच हरा दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव नाबाद 111 रन की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर ढेर हो गई। बता दे कि, भारत की ओर से दीपक हुडा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर चार विकेट झटके। इससे पहले टीम ने इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 क स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली। भारतीय टीम में  वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर दो विकेट झटके।

कैसी रही आज भारतीय पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पॉवरप्ले में ही पहला झटका लग गया। इस मैच में भारत की ओर से ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपन करने आए। ऋषभ पंत ने इस मैच में फिर से निराश किया। उन्होंने इस मुकाबले में 13 गेंदों पर 46.15 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 6 रन बनाए। भारत को पहला झटका 36 के स्कोर पर लगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भारत की पारी को संभाला। हालांकि भारत ईशान इस मैच में सिर्फ 36 रन की ही पारी खेल सके। एक ओर से सूर्यकुमार यादव इस मैच में डटे रहे। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 217.65 स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए।

कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी

वहीं 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया। फिन एलेन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन सुंदर ने कॉन्वे को आउट कर कीवी टीम को दबाव में ला दिया। अगले ही ओवर में चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई। इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंत में 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और डेरिल मिशेल (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

Leave a comment