India-China Border: भारत चीन सीमा विवाद पर अखिलेश यादव की सलाह

India-China Border: भारत चीन सीमा विवाद पर अखिलेश यादव की सलाह

नई दिल्ली: देश में इन दिनों भारत और चीन सीमा विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इसको लेकर संसद के मानसूत्र सत्र में विपक्ष ने सरकार पर चीन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता औइऱ सांसद अखिलेश कुमार यादव ने सरकार एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकार 1962 वाली गलती दूबारा नहीं दोहराए.

अखिलेश कुमार का कहना है कि चीन मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. बीजेपी को कांग्रेस वाली गलती नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही चीन मुद्दे पर मोदी सरकार को कई पार्टियों का साथ मिल रहा है. आपको बता दें कि भारत और चीन सीमा विवाद बना हुआ है. सीमा पर युद्घ जैसे हालात बने हुए है.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंटोल के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में अवैध कब्ज से जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच रिश्ते बढ़ाए जा सकते है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सीमा विवाद पर भी बात हो सकती है. लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ने पर रिश्तों पर असर पड़ सकता है.

इसके साथ ही राजनाथ सिहं ने कहा कि चीन की गतिविधियों से साफ पता चलता है कि उसकी करनी और कथनी में अतंर है. 29-30 अगस्त को भड़ाकाने वाली कार्रवाई से साफ पता चलता है. इसके साथ ही रक्षामंत्री ने साइनो- पाकिस्तान बाउंड्री एग्रीमेंट का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि साइनो- पाकिस्तान बाउंड्री एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से 5 हजार वर्ग किलोमीटर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने भी अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किलोमीटर पर भी कब्जा कर रखा है

Leave a comment