SP Founding Member Beni Prasad Verma Dies : पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

SP Founding Member Beni Prasad Verma Dies :  पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

नई दिल्ली: प्रसाद वर्मा 79 साल के थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अतिंम सांस ली. वहीं बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. सांसद बेनी प्रसाद वर्मा जी की निधन की खबर से समाजवादी पार्टी के साथ ही सियासी हलके में शोक की लहर दौड़ गई है.

आपकों बता दें कि, 11 फरवरी 1941 में जन्में बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे और राज्यसभा सांसद थे. साथ ही बेनी प्रसाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है. वहीं बेनी पहली बार साल 1996 में संचार राज्यमंत्री बने थे.

इसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा जी साल 1996 से 1998 तक एचडी देवगौड़ा की सरकार में संचार राज्यमंत्री रहे और 1998 में एचडी देवगौड़ा की सरकार के बाद बेनी प्रसाद जी ने प्रदेश की सियासत में वापस आकर लोक निर्माण विभाग और संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व संभाला. इसके बाद बेनी जी ने 1999 में सपा छोड़ दिया और जनता दल में शामिल हुए. फिर उन्होंने समाजवादी क्रांति दल भी बनाया. बेनी जी कांग्रेस में भी शामिल हुए. इसके बाद 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कैसरगंज सीट से सांसद भी निर्वाचित हुए.

वहीं पिछले साल बेनी प्रसाद वर्मा की घुटने की सर्जरी हुई थी. उनकी सर्जरी मैक्स अस्पताल में हुई थी. साथ ही बेनी प्रसाद वर्मा जी की निधन की दुखद खबर सुन कर समाजवादी पार्टी में एक शोक की लहर दौड पड़ी है. जिसके चलते कई बड़े नेताओं नें बेनी जी के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Leave a comment