साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी 'अमला' ने लिया सन्यास।

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी 'अमला' ने लिया सन्यास।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अमला हालांकि घरेलू क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग के लिए खेलते रहेंगे। 

अमला ने 124 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए 9282  रन बनाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के लिए 181 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 8113 रन बनाए हैं।

उन्होंने 15 साल के करियर में 55 शतक लगाए। वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना हो रही थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के 7 मैच में 203 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 40।60 का रहा था। अमला इस वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं लगा सके थे।

अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर संन्यास ले चुके एबी डीविलियर्स (25) हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वे देश के दूसरे बल्लेबाज हैं। अमला ने 28 शतक लगाए। 45 शतक के साथ जैक्स कालिस पहले स्थान पर हैं।

हाशिम अमला एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर कभी भी बीयर या किसी शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया। इस्लाम घर्म में इन दोनों के ही सेवन प्रतिबंधित है। और हाशिम अपना ने हमेशा ही इनसे दूरी बनाई रखी। और एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने अपनी जर्सी पर 'कैस्टल लैजर' कंपनी का लोगो लगाने से इनकार कर दिया। अब जबकि यह शराब बनाने की कंपनी थी और मुद्दा इसके प्रचार-प्रसार से जुड़ा था, तो हाशिम अमला ने दिखाया कि वह अपने धार्मिक मूल्यों के प्रति कितने ज्यादा समर्पित हैं। इस फैसले के लिए अमला को प्रायोजक से मिलने वाली रकम भी गंवानी पड़ी।

Leave a comment