जल्द लॉन्च करेगी TRAI अपना नया ऐप

जल्द लॉन्च करेगी TRAI अपना नया ऐप

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यूजर्स को लिए एक नया थर्ड पार्टी ऐप लाने की तैयारी कर रही है जिससे की यूजर्स को चैनल सिलेक्ट करने में कोई परेशानी न होसके। दरअसल नए केबल टीवी और DTH नियम के लागू होने के बादयूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते इस ऐप को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

प्राधिकरण केवल सर्विस के लिए एक नया चैनल सिलेक्शन सिस्टम डेवलप कर रहा है, जिसे की सभी यूजर्स आसानी से चैनल्स सिलेक्ट कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च में प्राधिकरण ने नया केबल टीवी और DTH नियम लागू किया है। जिसकी तैयारियां मार्च 2017सेही चल रही थी।

हाल ही में ट्राई के नए केबल टीवी और DTH नियम के मुताबिक, अब यूजर्स केवल उन्हीं चैनल्स के लिए भुगतान करेंगे, जो वो देखना चाहते हैं। बता दे कि केबल ऑपरेटर्स और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स ने उपभोक्ताओं के लिए दो तरह के ऑप्शन रखे हैं। पहले ऑप्शन में सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपना चैनल बुके पैकेज पेश किया है जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के बुके को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को मैन्डेटरी फ्री चैनल्स के अलावा कई लोकप्रिय पेड चैनल्स भी मिलते हैं। वहीं, a-la-carte की तरह ही यूजर्स मैनुअली अपनी पसंद के चैनल्स सिलेक्ट कर सकते हैं।

दरअसल इस शुक्रवार को प्राधिकरण ने 2017में पेश किए गए नए ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल सर्विसेज में अमेंडमेंट करने का भी प्रस्ताव रखा है।TRAI ने इसे लागू करने के लिए कई प्रयास किए हैं। हालांकि, प्राधिकरण ने सभी यूजर्स के शिकायतों को न सिर्फ एनालाइज किया बल्कि उसे DPO के पास भी भेजा गया। रेग्युलेशन के इस नए अमेंडमेंट को 22 अगस्त 2019 तक स्टेक होल्डर्स की टिप्पणी के लिए ओपन रखा गया है। इसके बाद इस नए अमेंडमेंट को लागू किया जा सकता है।

Leave a comment