Sonu Sood: सोनू सूद UN के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित, गरीबों की मदद के लिए मिला 'ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड'

Sonu Sood: सोनू सूद UN के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित, गरीबों की मदद के लिए मिला 'ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड'

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद को ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने दिया है. बता दें कि सोनू सूद से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी यह अवॉर्ड मिल चुका है. 

सोनू सूद को सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान यूएन के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान को पाते हुए सोनू सूद ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं अपने देशवासियों के जो कुछ कर सका और कर रहा हूं, वो बहुत छोटा सा हिस्सा है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह एक दुर्लभ सम्मान है. संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है.
 
सोनू सूद से पहले सोनू सूद से पहले एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, प्रियंका चोपड़ा, एमा वॉटसन जैसे सितारों को इससे सम्मानित किया जा चुका है. यूएन का यह प्रतिष्ठित सम्मान विश्व के चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है. 
 
बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा कर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं, इसके बाद से उन्होंने कई जरूरतमंदों की सहायता की. कई सामाजिक कार्य किए, जिसके लिए उन्हें रियल हीरो तक कहा जाने लगा है. इन्हीं सभी कामों को देखते हुए सोनू सूद को एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 
 
 
 
 

Leave a comment