सोनू सूद ने पूरा किया वादा, गांव की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए पहुंचाई साइकिल

सोनू सूद ने पूरा किया वादा, गांव की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए पहुंचाई साइकिल

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों का मसीहा बनें सोनू सूद लगातार सुर्खियों में छाए रहते है. सोन सूद का बिना किसी डिमांड के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी बीच सोनू ने आदिवासी समुदाय से जुड़ी पूरे गांव की लड़कियों को साइकिल पहुंचाई है.

आपको बता दें कि, मिर्जापुर के बहरी गांव के सन्तोष चौहान ने ट्विटर पर सोनू सूद से कहा- गाँव में 35 लड़कियाँ हैं जिन्हें पड़ने के लिए 8से 15km जंगल के रास्ते जाना पड़ता है. सिर्फ़ कुछ के पास साइकल है. यह नक्सल प्रभावित रास्ता है. डर से इनके परिवार वाले उन्हें आगे पड़ने नहीं देंगे. अगर आप इन सब को साइकल दे पाएँ तो यह इनका भविष्य सुधार जाए.

वहीं सोनू सूद ने इसका जवाब देते हुए लिखा, गाँव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी. परिवार वालों से कह देना. साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना. वहीं अब सोनू सूद ने अपना वादा पूरा किया है वहां पर सभी को साइकिल पहुंचा दी गई है.

Leave a comment