Sonu Nigam on lodckdown due to covid-19: कोरोना वायरस को गंभीरता से न लेने वाले लोगों पर भडके सोनू निगम, कही ये बात

Sonu Nigam  on lodckdown due to covid-19: कोरोना वायरस को गंभीरता से न लेने वाले लोगों पर भडके सोनू निगम, कही ये बात

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों दुबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. साथ ही सोनू निगम कोरोना वायरस के चलते अपने फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते है. इसी बीच सोनू कोरोना वायरस को गंभीरता से नही लेने वाले लोगों पर भडकते हुए नजर आए.

आपकों बता दें कि, कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. जिससे काबू पाने के लिए पूरे हिंदुस्तान को लॉक डाउन कर दिया गया है ताकि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें और लोगों को यह सलाह  भी दी जा रही है कि सिर्फ बहुत जरूरी काम पडने पर ही घर से बाहर निकलें. वही सोनू निगम ने 21 दिन के लॉक डाउन पर कहा है कि, ये एक बहुत अच्छा कदम है जो कि इस समय हमारे देश के लिए जरूरी है. आगे उन्होनें कहा कि इस बात का लोगों को समझना होगा कि यह बहुत सीरियस मैटर है.

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने आगे बात करते हुए कहा कि, मेरे पापा ने मुझे बताया कि लोग अब भी मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं, अपनी दुकानें खोल रहे हैं, ये बहुत ही शर्मनाक बात है,हमें इटली से सबक लेना चाहिए. साथ ही हमें सरकार का इसमें समर्थन करना चाहिए. वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा था, कि कि वह 5 मार्च तक हिमालय में थे और फिर मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम स्थगित होने की वजह से वह 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने चले गए. साथ ही सोनू ने यह भी कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती  उन्हे वहीं इंतजार करना होगा.

Leave a comment