Sonia Gandhi Writes Letter To Pm Modi: सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, EMI और लोन को लेकर दिए सरकार को यह 10 सुझाव

Sonia Gandhi Writes Letter To Pm Modi: सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, EMI और लोन को लेकर दिए सरकार को यह 10 सुझाव

नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना जहां महामारी बनकर टूट रहा है तो वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और 21 दिनों के लॉकडाउन से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. कोरोना को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पीएम को 10 सुझाव भी दिए है. सोनिया ने लॉकडाउन के फैसले को सही बताया है लेकिन, इसी के साथ आम मजदूरों के लिए पैकेज के ऐलान की बात कही है.

सोनिया गांधी ने चिट्ठी में लिखा हर कोई इस संकट में देश के साथ खड़ा है लेकिन, इसी के साथ ही देश में हेल्थ के साथ-साथ इकॉनोमी के लिहाज से संकट काफी बड़ा है. सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में कुछ मांगें भी लिखी हैं और पीएम मोदी से तुरंत अमल में लाने को कहा है.

1. जो डॉक्टर कोरोना वायरस से निपटने में लगे हुए हैं, उनके लिए तुरंत N95 मास्क और हैज़मैट सूट का इंतजाम किया जाना है. सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिए हैं.

2. कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए रिस्क अलाउंस का ऐलान होना चाहिए. 1 मार्च से लेकर अगले 6 महीने तक इसे लागू किया जाना चाहिए.

3. एक ऐसे पोर्टल और फोन नंबर की व्यवस्था की जाए, जहां पर कोरोना को लेकर सारी जानकारी उपलब्ध हो.

4. सरकार को ऐसे समय में टेंपपरेरी अस्पताल बनाने चाहिए, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी तुरंत की जानी चाहिए.

5. केंद्र सरकार को दिहाड़ी मजदूर, फैक्ट्री लेबर, मनरेगा वर्कर, समेत अन्य गरीब लोगों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचानी चाहिए. ये मदद सीधे उनके बैंक खाते में जानी चाहिए.

6. सरकार को किसानों का भी ध्यान रखना चाहिए. किसानों की फसलों की MSP बढ़ानी चाहिए

7.सरकार को तुरंत न्याय जैसी योजना लागू करनी चाहिए.

8. गरीब परिवार को 10 KG. गेंहू देना चाहिए. जो लोग फुटपाथ पर जीवन बसर कर रहे है उनका भी ध्यान रखना चाहिए.

9. नौकरी पेशा लोगों की सभी ईएमआई 6 महीने के लिए टाल देना चाहिए. इसके अलावा लोन की किश्तों को भी रोक देना चाहिए.

10. उद्योग जगत का भी सरकार को ध्यान रखना चाहिए. टैक्स रिलीफ जैसे ऐलान होने चाहिए. छोटे कारोबारियों पर भी फोकस करना चाहिए.

सोनिया गांधी ने अपने 10 सुझाव अपनी चिट्ठी में लिखे. केन्द्र सरकार से अपील की कि वह इन सुझावों को जल्द लागू करे. कोरोना को हराने के लिए पूरा देश कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा हैं. केन्द्र सरकार को पूरे देश के हर वर्ग की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

 

Leave a comment